
खबरी। देहरादून से बड़ी खबर आ रही है आबकारी मुख्यालय से संजय सिंह रावत को पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ मुनस्यारी सेक्टर में भेजा गया है। जबकि खटीमा से हटाए गए और मुखालय में तैनात नितिन शर्मा को धारचूला भेजा गया है ऐसा लगता है कि उनके पर यह कार्रवाई कार्य की शिथिलता को लेकर के बरती गई है।
यह भी पढ़ें - नैनीताल घूमने गए 11 पर्यटक जब नौकायन करते हुए एकाएक झील में कूदने लगे…….. मचा हड़कंप…….
