विनेश और बजरंग के लिए कुछ न बोलें, BJP ने दी बृजभूषण सिंह को सलाह

खबर शेयर करें -



हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जारी है। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बीजेपी ने पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के खिलाफ बयान देने से परहेज करने के लिए कहा है। बीजेपी के शीर्ष नेताओं की तरफ से ये सलाह भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने के लिए दो पहलवानों पर हमला करने के कुछ दिनों बाद आई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां 30 कुंटल अवैध खैर की लकड़ी के साथ वाहन बरामद


बता दें कि 6 सितंबर को विनेश और पुनिया डरेंगे नहीं या पीछे नहीं हटेंगे के वादे के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा था कि बीजेपी सिंह का समर्थन कर रही है जबकि कांग्रेस ने विरोध करने वाले पहलवानों का समर्थन किया था जब उन्हें दिल्ली में सड़कों पर घसीटा जा रहा था।

यह भी पढ़ें -  पटवारी परीक्षा का पेपर लीक! छानबीन में जुटी एसटीएफ

कांग्रेस में शामिल होने के बाद मिट जाएगा नामोनिशान
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से कहा था कि विनेश और बजरंग ने कुश्ती में नाम कमाया और खेल की ताकत के लिए मशहूर हुए लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनका नामोनिशान मिट जाएगा. विनेश फोगट और बजरंग पुनिया उन पहलवानों में से थे, जिन्होंने पिछले साल बृज भूषण सिंह के खिलाफ धरने का नेतृत्व किया था, और उन पर कई युवा जूनियर पहलवानों को परेशान करने का आरोप लगाया था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999