देहरादून में स्मार्ट सिटी के कामों में हो रही लेट लतीफी को लेकर देहरादून मेयर सुनील उनियाल और बीजेपी के राजपुर रोड विधायक खासे नाराज हैं नाराजगी इतनी बढ़ गई हैं कि दोनों अब प्रदेश में अपनी सरकार होते हुए भी 25 सितम्बर के बाद स्मार्ट सिटी के कामों और नाकारा अधिकारियो के खिलाफ धरने पर बैठने की घोषणा कर चुके हैं दोनों नेताओं की माने तो अब जनता को जवाब देना मुश्किल होता जा रहा हैं
जिस तरह से देहरादून स्मार्ट सिटी में काम हो रहा हैं उससे देहरादून का रूप तो बदरंग हो ही रहा हैं वही जनता भी नाराज हैं दोनों नेताओं ने साफ कर दिया हैं की हम जनता के साथ हैं और जल्द व्यवस्था ठीक ना हुई तो बीजेपी के ये दोनों नेता धरने पर बैठेंगे
राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यो की धीमी रफ्तार पर भले ही सरकार के मन्त्री ओर विधायक नाराज हो रहे हो .. लेकिन स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को उससे कोई फर्क नही पड़ता है । स्मार्ट सिटी की सीईओ ओर देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि उनके द्वारा सरकार से कुछ और समय मांगा गया है क्योंकि बरसात के चलते सड़कों पर पेचवर्क का कार्य नहीं किया जा सकता है .
.. और यही पैच वर्क का अधूरा कार्य इन दिनों जनता के लिए मुसीबत भी बन रहा है । लेकिन जैसे ही बरसात खत्म होगी.. सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम तेज गति से किया जाएगा । सीईओ सोनिका ने कहा कि स्मार्ट सिटी के ज्यादातर काम देहरादून में पूर्ण हो चुके हैं सिर्फ सड़कों से जुड़े हुए काम बचे हुए जिन्हें बरसात के बाद जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।