गंगा आरती की तरह सरयू आरती करने के लिए बैठक

खबर शेयर करें -

बागेश्वर । गंगा आरती की भॉति सरयू आरती करने के उद् देश्य से जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी से सरयू आरती किये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी ने कीर्ति चन्द्र आर्या ने जिलाधिकारी को अवगत कराया किय मा0 मंत्री संस्कृति, धर्मस्व, पर्यटन सतपाल महाराज द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान निर्देश दिये गये है कि जनपद बागेश्वर में सरयू नदी के घाट पर गंगा आरती की भॉति सरयू आरती का आयोजन किया जाय, जिसके लिए प्रबंध निदेशक कुमांऊ मंडल विकास निगम का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें स्थानीय धार्मिक संस्थाओं, धर्मालंबियों एवं जिला प्रशासन के आपसी समन्वय से प्रतिदिन विधिविधान से आयोजन किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने गंगा आरती की भॉति सरयू आरती को दिव्य एवं भव्य बनाने व इसके सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी बागेश्वर, जिला पुलिस उपाधीक्षक, जिला पर्यटन अधिकारी, अधि0अधि0 नगर पालिका तथा संस्कृति विभाग के अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। उन्होने कहा कि बागनाथ मंदिर पौराणि, ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल है तथा यहां पर्यटक काफी संख्या में दर्शन करने आते है, इसके लिए उन्होने सरयू तट पर आरती किये जाने हेतु समिति के सदस्यों सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्था कराने के निर्देश दियें जिसमें बागनाथ मंदिर समिति एवं जूना अखाडा महंतो का इसमें विशेष सहयोग लिया जाय। बैठक में तय किया गया कि सरयू आरती का आयोजन श्रावण चतुर्दशी के दिन यानि 06 अगस्त, 2021 से इसका विधिवत शुभारंभ किया जायेगा। इसके लिए उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को समय से सभी आवश्यक व्यवस्थायें कराने के निर्देश दियें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, प्रधान पुजारी बागनाथ भरत सिंह रावल, पुजारी नंदन सिंह रावल, जूना अखाडा के महंत शंकर गिरि, पुष्कर राज गिरि आदि मौजूद रहे।

जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में कल हो सकती है बारिश