PM के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़के BJP कार्यकर्ता, कोतवाली में सौंपा शिकायती पत्र

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर भाजपा कार्यतकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा है। भाजपा नेताओं ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

PM के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़के BJP कार्यकर्ता
ऋषिकेश में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में कई भाजपा नेता कोतवाली पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत पत्र में कहा गया है कि संजय सिलस्वाल निवासी ऋषिकेश निवासी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है।

यह भी पढ़ें -  शादी विवाह में मामूली कहासुनी पर युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में पुलिस की दबिश शुरू 

आरोपी के खिलाफ सौंपा शिकायती पत्र
भाजपा नेताओं ने ऋषिकेश निवासी संजय पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पीएम को लेकर एक फर्जी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड बनाया है। जिससे प्रधानमंत्री मोदी की समाज में छवि धूमिल हुई है।

शिकायत पत्र में कहा गया कि ये व्यक्ति पूर्व में भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से समाज विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है। व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999