भाई बना भाई की जान का दुश्मन ,आपसी विवाद के चलते उतारा मौत के घाट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सनसनीखेज घटना सामने आई है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले की सीमा पर स्थित नाघर गांव में दो भाइयों के बीच एक मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। हत्या के बाद आरोपी बड़ा भाई फरार हो गया है।

सूत्रों के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले के बनकोट के पास नाघर बटगेरी गांव में बालम मेहता और नरेंद्र मेहता घर के बाहर बैठकर किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे। बहस बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई और इस दौरान बड़े भाई बालम ने किचन से चाकू लाकर छोटे भाई नरेंद्र के सीने में घोंप दिया।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा-दो कारों से 75 किलो गांजा बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार


चाकू लगने से नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत बागेश्वर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर बेरीनाग पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक के चचेरे ससुर ने पुलिस में तहरीर देकर बालम पर हत्या का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें -  अश्लील कंटेंट बनाकर कमाए 528k फॉलोवर, पुलिस ने पहुंचाया जेल


नरेंद्र सिंह मजदूरी करता था और दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसका आठ महीने का एक बेटा भी है। वहीं, आरोपी बालम सिंह हरियाणा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और हाल ही में होली के मौके पर घर आया था। दोनों भाई एक ही घर में साथ रहते थे।


घटना के बाद आरोपी ने दावा किया कि यह हादसा था और नरेंद्र छत से गिरकर घायल हो गया था। हालांकि, पुलिस ने तहरीर के आधार पर बालम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999