बाजपुर में प्रेमविवाह से खफा भाई ने गर्भवती बहन को गोली से उड़ाया

खबर शेयर करें -


बाजपुर: कोतवाली क्षेत्र के दूरस्थ गांव महुआडाली में मंगलवार दोपहर सगे भाई ने सात माह की गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि आरोपी बहन के प्रेम विवाह से नाराज था। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी ने बहनोई को भी जान से मारने की नीयत से हमला किया, जिसने किसी तरह भागकर जान बचाई। हॉरर किलिंग की इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में तनाव है। मौके

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा दंगे में नामजद एजाज कुरेशी की संपत्ति की भी हुई कुर्की, नैनीताल पुलिस की उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही जारी

हत्यारोपी ने बहनोई पर मी जानलेवा हमला किया सोनम (फाइल)। मुकदमा दर्ज पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, जगतपुरा गांव की राज कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय सोनम ने करीब एक वर्ष पूर्व महुआडाली गांव के निवासी पवन पुत्र भीमसेन के साथ प्रेम विवाह किया था। प्रेमविवाह से सोनम का भाई राजीव बेहद नाराज था। सोनम सात माह की

यह भी पढ़ें -  इंजीनियर के छात्र की रामगंगा नदी में डूबने से मौत


गर्भवती थी। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे सोनम 18 वर्षीय पड़ोसी युवती के साथ घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक नाले के पास शौच को गई थी। आरोप है कि इसी बीच वहां पर राजीव तमंचा लेकर आया और उसने बहन सोनम के सीने पर गोली दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर सोनम का पति पवन भी मौके पर पहुंचा, लेकिन राजीव ने उस पर भी फायर करने का प्रयास किया, जिसने भागकर जान बचाई। एएसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999