मुख्यमंत्री ने किया करोड़ों के राहत पैकेज का ऐलान

खबर शेयर करें -

राज्य में सीएम धामी के तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर मुख्यमंत्री के द्वारा एक बड़ी राहत पैकेज का एलान किया गया है। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों और राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। कोरोना काल में प्रभावित होने वाले लोगों को 118 करोड़ 35 लाख रुपये का राहत पैकेज जारी किया है। इसके तहत 7 लाख 54 हजार 984 लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।इससे पहले सीएम धामी ने करीब 200 करोड़ का राहत पैकेज जारी किया था, जिसका लाभ राज्य के 1 लाख 63 हजार लोगों को मिलने शुरू हो गया है। इसके तहत पर्यटन व्यवसाय में 2000 प्रति माह, टूर ऑपरेटर, एडवेंचर टूर ऑपरेटर 10 हजार आर्थिक सहायता 655 लोगों को लाभ मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गया है।

इसके अलावा पर्यटन में विभाग में 600 रिवर गाइड को सहायता दी जानी है। टिहरी झील बोट ऑपरेटर को 10 हजार अर्थिक सहयता के साथ ही लाइसेंस शुल्क में भी छूट देने का प्रावधान किया गया है।राफ्टिंग और ग्लाइडर ऑपरेटर को भी दूट दी जाएगी। परिवहन विभाग के सार्वजनिक वाहन 1 लाख 32 हजार चालकों और परिचालों को 2000 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ नैनीताल और भीमताल के बोट संचालकों को 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान जानी है।राज्य के सांस्कृति दलों 2000 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से दिए जाएंगे। वन विभाग में ट्रेकिंग व्यवसाइयों को छूट प्रदान की जाएगी। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली होम स्टे योजना में भी छह माह के लिए ऋण प्रतिपूर्ति सहयाता का भी सीएम पहले ही ऐलान कर चुके हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  देर रात गहरी खाई मे गिरी कार,SDRF ने रात्री मे ही घायल को रेस्क्यू कर भिजवाया अस्पताल,