सीएम धामी ने BJP प्रत्याशियों के लिए मांगें वोट

खबर शेयर करें -

सीएम धामी ने गुरुवार को मल्लीताल में आयोजित जनसभा में निकाय चुनाव में भवाली नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद पर प्रकाश आर्य, नैनीताल से जीवंती भट्ट और भीमताल पालिका क्षेत्र से कमला आर्य के लिए वोट मांगें. बता दें आज नैनीताल में हो रही बारिश और ठंड के बावजूद भी भारी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें -  सराफा व्यापारी पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है : CM

सीएम ने अपने संबोधन में कहा नैनीताल, भीमताल और भवाली क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है. निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद इन क्षेत्रों के विकास में तीन गुना तेजी आएगी. सीएम ने कहा इन निकाय क्षेत्रों में रहने वाली जनता अच्छी तरह जानती है कि कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देने का मतलब केवल अपने मत का खराब करना है.

यह भी पढ़ें -  55 युवा चिकित्सा अधिकारी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्य धारा में हुये शामिल

सीएम धामी ने कांग्रेस पर बोला हमला

मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जहां एक ओर भाजपा प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. कांग्रेस की राजनीति हमेशा तुष्टिकरण करती रही है. अपने वोट बैंक के खातिर कांग्रेस उन लोगों का समर्थन करती है जो कश्मीर में फिर से धारा 370 को लागू करना चाहते हैं.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999