यहां सड़क हादसे में कांग्रेसी नेता की हुई मौत

खबर शेयर करें -

काशीपुर में तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक सवार कांग्रेस नेता को टक्कर मार दी। हादसे में कांग्रेस नेता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक काशीपुर के मोहल्ला रहमखानी निवासी कांग्रेस नेता मियां भारती (48) उर्फ कलुआ पेंटर बृहस्पतिवार की दोपहर लगभग दो बजे बाइक लेकर मुरादाबाद रोड पर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मियां भारती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान चालक कार को छोड़कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  रेल मंत्रालय द्वारा काशीपुर से धामपुर के बीच 58 किलोमीटर रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी प्रदान की-भट्ट

सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंच कर कार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजनों ने बताया वह अपने पीछे पत्नी शमीम जहां, दो बेटे व एक बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। बड़ी बेटी गौसिया (26) एलएलबी कर रही है। वहीं बेटा अरशद हुसैन (25) बीए व अंतर जमाली (18) बीएससी प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  यहां बीच रोड में ट्रक पर अचानक लगी आग, मची अफरा तफरी।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि लगभग एक साल पहले मियां भारती को कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। वह पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता और थे। विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए बृहस्पतिवार की शाम मोहल्ला अल्ली खां स्थित बोंगे शाह बाबा कब्रिस्तान में उनको दफन किया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999