हरेला पर्व के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण एवं पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन साथ ही नैनीताल डे केयर सेंटर का हुआ पुनः संचालन

खबर शेयर करें -

जनपद नैनीताल में अध्यक्षा उपवा डॉ अलकनंदा अशोक की पहल UPWWA के अंतर्गत उपवा अध्यक्षा नैनीताल हेमा बिष्ट पत्नी पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के मार्गदर्शन में उत्तराखंड लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाओं के द्वारा नैनीताल पुलिस लाइन एवं थाना काठगोदाम तथा थाना हल्द्वानी परिसर में 150 से भी अधिक वृक्षारोपण कर अपनी संस्कृति को जीवित रखने का संकल्प लिया गया।

पुलिस महिलाओं के उपवा के तहत हरेला पर्व के अवसर पर पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। गो ग्रीन – गो क्लीन संस्था टीम के साथ स्वच्छ भारत अभियान को सार्थक करते हुए पुलिस कर्मचारियों के साथ थानों में स्थित परिसरों तथा प्रांगणों में साफ सफाई अभियान चलाया गया। प्रतियोगिता में महिलाओं द्वारा पहाड़ी व्यंजन पूरी, खीर, सेल, रायता, आलू के गुटके, मीठे पूवे, विभिन्न प्रकार की सब्जियां आदि बनाई गई। इसके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी के चलते पुलिस लाइन नैनीताल में डे केयर सेंटर 2 साल से बंद होने के कारण अधिकारियों/कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए आज पुनः संचालन किया गया। जिसके फल स्वरुप अधिकारी/ कर्मचारियो को ड्यूटी जाने पर अपने बच्चों को निःसंकोच पुलिस डे केयर सेंटर नैनीताल में भेज सकते हैं। जहां बच्चों की देखरेख के साथ साथ कौशल विकास के लिए भी उपकरण स्थापित किए गए हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल, किए धारी देवी के दर्शन