उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का कभी भी आ सकता है फैसला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में राज्य सरकार के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला आ सकता है बता दे कि केंद्र के फैसले के बाद सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड की इंटर की परीक्षाएं रद्द कर करके इन बोर्डों के 12 लाख अधिक बच्चों को राहत देते हुए प्रदेश के मामले की गेंद राज्य सरकारों के पाले में डाल दी है। प्रधानमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद हरियाणा सरकार ने भी हरियाणा बोर्ड की इंटर की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान कर दिया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया तो उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय ने अपनी प्लानिंग को लेकर कुछ संकेत भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में घर से निकलने से पहले पढ़ ले ये खबर, नहीं तो हो सकती है परेशानी…

इन संकेतों से साफ हो गया है कि उत्तराखंड सरकार भी उत्तराखंड बोर्ड की इंटर मीडियट की परीक्षाओं को निरस्त करने का जल्दी ही ऐलान कर सकती है। दरअसल कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक से पहले उत्तराखंड के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुदंरम ने भी तमाम शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी। जिसमें अधिकारियों ने कहाकि केंद्र सरकार की बैठक से इस मामले में कोई निणर्य लेना उचित नहीं होगा। इसके बदा केंद्र सरकार का फैसला आया और उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी बयान दे दिया कि उत्तराखंड बोर्ड के मामले में भी प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के निर्णय ये बाहर नहीं जाएगी। इसका अर्थ् हुआ कि आज या एक दो दिन में प्रदेश सरकार भी उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इंटर की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान कर सकती हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999