प्रदेश में डेंगू का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ रहा है। जिसे देखने के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने खुद कमान संभालते हुए सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ डेंगू से बचाव के इंतजामों की समीक्षा की।
सतर्कता अभियान चलने के दिए दिशा निर्देश
डॉ धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिये गए कि जिन क्षेत्रों में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे क्षेत्रों में लगातार सतर्कता अभियान चलाया जाए।
अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं करवाई जाए उपलब्ध
बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि डेंगू मरीजों को अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने, पेटलेट्स की कमी को दूर करने और ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करने के साथ ही स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में साफ सफाई एवं जनजागरूकता अभियान चलाने को कहा।