ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने SSP के साथ बाइक में निकले DM, पलटन बाजार का किया औचक निरीक्षण

खबर शेयर करें -




शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम से आमजन परेशान, DM ने SSP के साथ यातायात व्यवस्था का लिया जायजा
शहर में बढ़ते दबाव से लोग परेशान हैं. जिसे देखते हुए देहरादून के जिलाधिकरी ने एसएसपी देहरादून के साथ यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. बता दें आला अधिकारियों ने बाइक से शहर में यातायात के दबाव वाले स्थानों का भ्रमण किया. इसके साथ ही पलटन बाजार का औचक निरीक्षण किया.


रविवार को डीएम सविन बंसल और एसएसपी देहरादून नगर के विभिन्न मार्गों का मोटरसाइकिल से भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. जिलाधिकारी और एसएसपी अजय सिंह ने घंटाघर, किशन नगर चौक, बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला का मोटरसाइकिल से भ्रमण कर यातायात के दबाव वाले स्थानों का जायजा लिया. इसके साथ ही यातायात के दबाव के कारणों और दबाव को कम करने के संभावित उपायों पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें -  सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत! घायल भर्ती

पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने के दिए निर्देश
डीएम ने सभी मुख्य मार्गो पर पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर वाहनों को उक्त स्थान पर पार्क करवाने के निर्देश दिए. इसके अलावा मुख्य मार्ग पर किसी प्रकार का अस्थाई अतिक्रमण न होने देने के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया. भ्रमण के बीच दोनों आलाधिकारी पलटन बाजार के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. औचक निरीक्षण के दौरान बाजार में आने वाली महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा की दृष्टि से CNI चौक पर महिला सुरक्षा सहायता केंद्र बनाए जाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें -  यहां शेरवानी खरीदने के लिए निकला दूल्हा हुआ गायब

पलटन बाजार का किया औचक निरीक्षण
अधिकारियों ने महिला सुरक्षा सहायता केंद्र में बाजार खुलने से लेकर बंद होने तक महिला पुलिसकर्मियों और महिला गोरा चीता की नियुक्ति करने के निर्देश दिए. डीएम देहरादून और एसएसपी देहरादून द्वारा पलटन बाजार में आई महिलाओं के संग वार्ता कर सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर उनकी राय जानी. इसके साथ ही महिला सुरक्षा की दृष्टि से बाजार में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999