लालकुआं के वरिष्ठ पत्रकार ने शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली से तंग आकर लिया परिवार समेत आत्महत्या का निर्णय

खबर शेयर करें -


लालकुआं। वरिष्ठ पत्रकार ने शासन प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं करने से आहत होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का दुख भरा निर्णय लिया है, यहां सिस्टम से हारने के बाद पत्रकार एवं वरिष्ठ व्यवसायी ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी है। साथ ही 22 सितंबर को परिवार समेत आत्महत्या करने की धमकी दी है। आरोप है कि ठेकेदार ने उसका 14 लाख का भुगतान रोका है।

यह भी पढ़ें -  शासन के निर्देशों के क्रम में लोक सांस्कृतिक प्रतीक पारम्परिक उत्तरायणी पर्व 14 जनवरी से अयोध्या में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी, 2024 तक जनपद में सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। अपर जिलाधिकारी

सार्वजनिक तौर पर जारी पत्र में व्यवसायी एवं वरिष्ठ पत्रकार राहुल पांडे ने बताया कि उनकी दोनों किडनी खराब हैं। परिवार की रोजी-रोटी चलाने के व लिए उन्होंने बैंक से लोन लेकर पेंट की दुकान खोली। कहा कि बनभूलपुरा निवासी ठेकेदार ने बड़ा ठेका मिलने की बात कहकर 19 लाख का पेंट खरीदा।

पांच लाख देने के बाद व 14 लाख के भुगतान बाबत पूछा तो उसने परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली। ब पुलिस से नवंबर 2023 में मामले की शिकायत की। एसएसपी और कुमाऊं स कमिश्नर से शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आज तक भुगतान नहीं हो पाया है। पत्र में कहा कि पुलिस-प्रशासन के मदद नहीं करने पर वह इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999