नैनीताल में डी एस ए मैदान ईद उल जुहा की नमाज की गई अदा

खबर शेयर करें -



नैनीताल। हर्षोल्लाह के साथ डी, एस, ए, मैदान में ईद उल जुहा की नमाज अदा की गई। सुबह 9:30 बजे देशभर में आज ईद की नमाज अदा की गई।
अमन और चैन का सन्देश देते हुए नैनीताल में भी मुस्लिम समुदाय के भाइयों ने मल्लीताल जमा मस्जिद में नमाज अदा की। शहर इमाम ने बताया की आज पड़ी गई नमाज ( ईद-उल-अजहा) में अल्लाह के बंन्दे अपने मालिक (अल्लाह) के नाम पर अपने जानवरो की क़ुरबानी देंगे।
देश में सुख और शान्ति की और दुआ भी ईदगाह अल्लाह तक पहुँचाने की कोशिश की गई। सन 1882 में बनी इस विशाल मस्जिद में वर्षों से नैनीताल और आसपास के मुस्लिम धर्म के लोग नमाज अदा करते आ रहे हैं।
मल्लीताल जामा मस्जिद में हजारों की संख्या में मुस्लिम भाइयो ने गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी। वहीँ शहर इमाम का कहना है कि नैनीताल देशभर के लिए भाईचारे की एक मिसाल है और यहाँ सभी धर्मों के लोग साथ मिलकर रहते हैं।
उन्होंने सभी से कुर्बानी के दौरान सभी साफ़ सफाई रखे गन्दगी ना करने की अपील की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  रामनगर कोसी पुल पर कर्फ्यू के दौरान बिना वजह के घूमते लोगों की की गई कोरोना टेस्टिंग

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999