किसान की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

खबर शेयर करें -

रुड़की में खेत में गणना काटने गए एक किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

.
किसान की संदिग्ध हालत में मौत
घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव की है। मृतक किसान की पहचान पोपिंदर (45) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार किसान बीते बुधवार को गन्ने की कटाई करने के लिए खेत पर गया हुआ था। सुबह आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने अचानक शोर सुना। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-यहां बड़े पैमाने पर पुलिस इंस्पेक्टर और दरोगाओं का तबादला, देखे लिस्ट

ट्रैक्टर के पहिये के नीचे पड़ा मिला शव
मौके पर जाकर ग्रामीणों ने देखा की पोपिंदर का शव ट्रैक्टर के पिछले पहिये के नीचे लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि जब वह खेत पर पहुंचे उस वक्त वहां से एक व्यक्ति भागता दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें -  बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 15 लोगों की मौत, 30 गंभीर घायल

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
ग्रामीणों ने उसका पीछा भी किया। लेकिन वह गन्ने के खेत में घुसकर आंखों से ओझल हो गया। मृतक के परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार सीओ बीएस चौहान का कहना है कि हत्या है या हादसा पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999