पांच महीने बाद पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू के खिलाफ पुलिस आई एक्शन में

Ad
खबर शेयर करें -

: अलवर जिले के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू इसी साल जुलाई में अपने फेसबुक मित्र नसरुल्ला से शादी करने के लिए पाकिस्तान गई थी। अब अंजू बुधवार 29 नवंबर को वाघा-अटारी सीमा के रास्ते भारत लौट आई है।

बता दें कि अंजू उर्फ फातिमा अपने दो बच्चों को भारत में छोड़कर अपने फेसबुक के प्रेमी नसरुल्ला से शादी करने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक सुदूर गांव में चली गई थी। इधर, अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद उसके पति अरविंद ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था।

यह भी पढ़ें -  Indian Hockey Team Wins Bronze: Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत के नाम चौथा मेडल

जिसमें उसने बताया कि अंजू बिना तलाक दिए ही पाकिस्तान में जाकर शादी कर ली है। इतना ही नहीं अरविंद ने ये दावा भी किया था कि पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने उसे धमकी भी दी थी।

हालांकि इस पूरे मामले पर भिवाड़ी के फूलबाग थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अंजू के पति को पांबद किया गया है। अगर अंजू उनके पास आती है तो अरविंद को सबसे पहले पुलिस को सूचना देनी होगी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार,आल्टो वाहन से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले 04 तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताकि पुलिस आगे की कार्रवाई कर सके। वहीं, गिरफ्तारी की बात पर पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से हम निर्देश लेंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं पुलिस ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि अंजू के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच को आगे बढ़ाएंगे।

बता दें कि अंजू की शादी राजस्थान के रहने वाले अरविंद से हुई थी और उनकी एक बेटी और एक बेटा है। अंजू की अपने पति अरविंद से भी अनबन की बात सामने आई थी। ऐसे में अभी तक यह साफ नहीं है कि अंजू अपने पति अरविंद के पास जाएगी या पिता के पास जाएगी। अंजू के दोनों बच्चे फिलहाल अपने पिता के पास हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999