भू- माफिया पर शिकंजा ,4 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस सरकारी निजी भूमि व भवनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस ने भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए 4 भू माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई। पुलिस ने हल्द्वानी में भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति का अधिग्रहण करने एवं हिस्टीशीट खोलने की तैयारी कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां मैगी प्वाइंट के पास मर्सिडीज़ कार में लगी आग

थानध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने चार भू-माफियाओं मोबिन पुत्र हुसेना निवासी लाइन नम्बर-15 आजादनगर थाना बनभूलपुरा, सोमपाल उर्फ सोनू पुत्र होरी लाल निवासी मलिक का बगीचा इन्द्रानगर, मो. आरिफ उर्फ बाबू पुत्र मोहब्बत शा निवासी सिरोली कला, किच्छा जिला ऊधमसिंहनगर और मो आसिफ पुत्र मो सलीम निवासी ग्राम छिनकी किच्छा, जिला- ऊधमसिंहनगर को जिला मजिस्ट्रेट से गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर आरोपियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 23 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999