लाल कुआं में नियमों को ताक पर रखकर हो रही अवैध रूप से गैस रिफिलिंग

खबर शेयर करें -

लालकुआं नियम-कायदों को ताक पर रखकर शहर में अवैध रूप से रिफिलिंग हो रही है गैस की चोरी के साथ- साथ छोटे तीन पहिया टेम्पो और अन्य वाहनों में भी सरेआम गैस रिफिलिंग का धंधा चल रहा है रसोई गैस सिलेंडरों से वाहनों और छोटे सिलेंडरों में रिफिलिंग कर खतरे की अनदेखी करने से लोग नहीं चूक रहे हैं इससे हादसे का खतरा बना रहता है यह सब कुछ प्रशासन की आंखों के सामने होने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने इसको अनदेखा कर रखा है विभाग की इस लापरवाही के कारण शहर में पूर्व में कई हादसे भी हो चुके हैं जिनमें लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिले को पहली बार सरकार में जगह नहीं मिल पाई

तीन पहिया छोटे टेम्पो और गाड़ियों में भरी जाती है गैस

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कई स्थानों पर चोरी-छुपे रसोई गैस के सिलेंडरों से रिफिलिंग का अवैध कारोबार चल रहा है शहर के नजदीक जवाहर नगर वार्ड नंबर तीन ,बंगली कालोनी, गांधीनगर वार्ड दो सहित अन्य स्थानों पर छोटे तीन पहिया टेम्पो और अन्य वाहनों में रसोई गैस सिलेंडरों से गैस की रिफिलिंग का सिलसिला बेरोकटोक चल रहा है गैस रिफिलिंग करने वाले गैस को 120 से लेकर 150 रूपए किलो तक तक बेच रहे हैं तथा उनके द्वारा टुल्लु पंप और पाइप के जरिए रसोई गैस सिलेंडरों से सीधे वाहनों के सिलेंडरों में गैस भरी जाती है हालांकि इसकी जानकारी खाद्य विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन के आला अफसरों को भी है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही और सांठगांठ के चलते यह गैरकानूनी काम नहीं रुक पा रहा है।

यह भी पढ़ें -  अत्यधिक बारिश के कारण नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य मार्ग मैं ज्योलिकोट डोलमार टूटा पहाड़ के पास अत्यधिक मलवा आने के कारण मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद।


खास बात यह है कि जिन स्थानों पर गैस की अवैध रीफिलिंग का कारोबार चल रहा है वह रिहायशी एरिया हैं ऐसे में हादसे का अंदेशा हमेशा बना रहता है लेकिन खद्य विभागीय अधिकारियों का इस तरफ ध्यान नहीं है। वहीं सूत्रों से पता चला कि रिफिलिंग का काम राजनैतिक दल के पदाधिकारी कर रहे हैं जिनपर कारवाई करना विभाग के लिए मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है।

यह भी पढ़ें -  जोशीमठ का खतरा अचानक नहीं आया, बहुत पहले ही मिली थी चेतावनी


इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने कहा कि उन्हें शहर में गैस रिफिलिंग के कारोबार कि जानकारी मिली है जिसपर जल्द ही टीम गठित कर कार्यवाही कि जायेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार किसी भी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999