जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट टेंडर घोटाला, कांग्रेस ने राज्यपाल से की CBI जांच की मांग

खबर शेयर करें -

dehradun news

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मसूरी स्थित जार्ज एवरेस्ट की भूमि और हरिद्वार के वैरागी कैम्प की भूमि को लेकर गंभीर अनियमितताओं पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है।

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस के आरोप है कि भाजपा सरकार ने 30 हजार करोड़ की 172 एकड़ भूमि मात्र 1 करोड़ रुपए वार्षिक किराए पर आचार्य बालकृष्ण की कम्पनी को सौंपी है। सरकार ने टेंडर प्रक्रिया के अंतिम समय पर नियम बदलकर आचार्य बालकृष्ण की कम्पनी को फायदा पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें -  एनयूजे प्रदेश अध्यक्ष ने महानिदेशक सूचना के समक्ष रखी पत्रकारों की मांगे, 9सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

कांग्रेस का आरोप है कि स्थानीय लोगों के 200 साल पुराने रास्ते बंद कर दिए गए हैं और पर्यटकों से मनमानी पैसे वसूले जा रहे हैं। साथ ही बिना अनुमति के हेलीकाप्टर का संचालन भी किया जा रहा है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा अब अब हरिद्वार स्थित वैरागी कैम्प की भूमि आचार्य बालकृष्ण की कंपनी को देने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें -  संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप

क्या है कांग्रेस की मांग

  • जार्ज एवरेस्ट की भूमि कम्पनी को देने का आदेश निरस्त हो।
  • मामले की CBI जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए।
  • वैरागी कैम्प की टेंडर प्रक्रिया रोकी जाए।

आपदा में विफल रही सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आपदा प्रबंधन पर भी हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि हालिया आपदा में सरकार पूरी तरह विफल रही है। 3 दिन से देहरादून सहित प्रभावित क्षेत्रों में न बिजली है और न ही पानी। राहत और पुनर्वास के कार्य भी ठप पड़े हैं। जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, पर सरकार की इसे लेकर कोई तैयारी नहीं है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999