
हल्द्वानी
- बागजाला में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 98 वें दिन भी जारी
- 100 वें दिन 25 नवंबर को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर होने जा रहे धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कूच करेंगे ग्राम वासी
मालिकाना अधिकार लेने, बागजाला को राजस्व गाँव बनाने, पंचायत चुनावों में मताधिकार पुनः बहाल करने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, जल जीवन मिशन योजना से टूटी सड़कों का निर्माण करने, जल जीवन मिशन कार्य को पूरा कर हर घर नल, हर घर जल देने का कार्य शुरू करने, गोवंश संरक्षण अधिनियम के चलते आवारा सरकारी गोवंश से पशुपालकों, किसानों, राहगीरों को हो रहे जानमाल के नुकसान से निजात दिलाने के लिए गोवंश की स्थिति अनुसार सरकारी मूल्य निर्धारण कर सरकारी खरीद की गारंटी करने के लिए बागजाला में अनिश्चितकालीन धरना 98 वें दिन भी जारी रहा।
धरना प्रदर्शन सभा को सम्बोधित करते हुए बीएसपी के प्रदेश महासचिव बी आर धौनी ने कहा कि, बागजाला गांव में बड़ी संख्या में गरीब दलित अल्पसंख्यक आबादी निवास करती है इसीलिये राज्य सरकार को यहां के गरीबों को तत्काल मालिकाना हक देने का काम करना चाहिए।
100 वें दिन 25 नवंबर को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर होने जा रहे धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्राम वासी कूच करेंगे।
98 वें दिन के धरना प्रदर्शन में आनन्द सिंह नेगी, बी आर धौनी, हरीश सिनोली, विनोद कुमार बौद्ध, वेद प्रकाश, डॉ कैलाश पाण्डेय, प्रेम सिंह नयाल, हरक सिंह बिष्ट, दुर्गा देवी, तुलसी देवी, हेमा आर्या, भोला सिंह, हेमा देवी, मीना भट्ट, सुमित, नीलम आर्या, पुष्पा देवी, दीवान सिंह बर्गली, रेशमा, चंदन सिंह मटियाली, हीरा देवी, मुन्नी देवी, विमला देवी, लक्ष्मण राम, सुनीता देवी, दिनेश चंद्र, हामिद, दीपा देवी, हेमा देवी आदि मौजूद रहे धरना सभा का संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला के सचिव वेद प्रकाश ने किया ।
किसान महासभा बागजाला के सचिव वेद प्रकाश द्वारा जारी


