भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में एनडीए ने लगातार तीसरी बार स्पष्ट बहुमत हासिल की है। बता दें भाजपा को 240 सीटें मिली है। जबकि एनडीए के खाते में 292 सीटें आई है। नरेंद्र मोदी की अगुआई में नई सरकार 9 जून को शपथ लेगी। लेकिन इससे पहले हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक ने भविष्यवाणी कर कहा कि NDA सरकार 100 दिन भी नहीं चलेगी।
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने एनडीए गठबंधन की बनने वाली सरकार को लेकर अभी से एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। सुमित हृदयेश ने कहा है कि एनडीए की ये सरकार 100 दिन भी नहीं चल पाएगी और 100 दिन से पहले ही पूरी सरकार उथल-पुथल हो जाएगी।
100 दिन भी नहीं चलेगी NDA सरकार : हृदयेश
कांग्रेस विधायक ने कहा कि एनडीए के सहयोगी दल बड़े-बड़े मंत्री पद और गृह मंत्रालय के लिए ही आपस में लड़ेंगे, क्योंकि जिस तरह ED और सीबीआई का इस्तेमाल किया जाता है। उसको लेकर आपस में जमकर खींचतान होगी। जिसका नतीजा रहेगा कि यह सरकार 100 दिन भी नहीं चल पाएगी।