हल्द्वानी का नाम DIG पंकज अग्रवाल ने गुजरात में किया रौशन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।यहां पर मुखानी निवासी और गुजरात में डीआईजी पंकज अग्रवाल ने बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने गुजरात में 10 पाकिस्तानियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को बेहतरीन तरीके से लीड किया।दरअसल बीती 8 जनवरी को रात के समय गुजरात के अरब सागर के तटीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नौका घुस आई। जिसको भारतीय तटरक्षक दल ने जब्त कर लिया। इस नौका में 10 पाकिस्तानी चालक सवार थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये सभी पाकिस्तानी नाव यासीन में सवार थे।

यह भी पढ़ें -  अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम पुलिस, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में निरंतर बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ।

एक रक्षा प्रवक्ता ने ट्वीट के जरिए बताया कि तटरक्षक दल ने भारतीय सीमा में आई पाकिस्तानी नौका को पकड़ा है। जिनमें सवार पाकिस्तानियों को पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है।बता दें इस पूरे प्रकरण में हल्द्वानी के लिए बड़ी खुशी की बात सामने आई है। दरअसल गुजरात में इन 10 पाकिस्तानियों को जिस टीम ने पकड़ा है उसको हल्द्वानी निवासी पंकज अग्रवाल लीड कर रहे थे। जी हां, मुखानी में रहने वाले पंकज अग्रवाल गुजरात में डीआईजी के पद पर तैनात हैं। उनकी मां व राज्य आंदोलनकारी नीमा अग्रवाल ने जानकारी दी और बताया कि बेटे ने बीते दिनों बताया था कि वह एक बड़े टास्क की तैयारी में है।अरब सागर में पाकिस्तानियों को पकड़ने की तैयारी चल रही थी। आठ जनवरी को उन्हें पता चला कि 10 पाकिस्तानी पकड़े जा चुके हैं। उनके बेटे ने टीम का नेतृत्व किया था। गौरतलब है कि पाकिस्तानियों को पकड़ने के पीछे पंकज अग्रवाल का बड़ा हाथ है। इसलिए ना सिर्फ उनकी मां बल्कि पूरा हल्द्वानी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आपको बता दें कि मुंबई हमले के बाद से समुद्र तट से भारत की ओर आती नावों पर भारतीय सुरक्षा बल लगातार पैनी नजर बनाए रखता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999