प्रेमिका के चक्कर में बीवी को जान से मारने का प्रयास, तमंचा नहीं चला तो घोटा गला,

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर। पति के विवाहेत्तर संबंध पत्नी के लिए जिंदगी और मौत का सवाल बन गए हैं। गत दिनों इन्ही संबंधों पर आपत्ति करने पर पति ने पत्नी को तमंचे से फायर करके जान से मारने का प्रयास किया। संयोग से तमंचा मिस फायर कर गया तो उसने गलाघोट कर पत्नी को मारना चाहा, लेकिन मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। पत्नी की जान किसी तरह से बच गई। अब पीड़ित पत्नी, पति की शिकायत लेकर कोतवाली रूद्रपुर पहुंची है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।


दरअसल रूद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 22, रम्पुरा का रहने वाले सूरज रस्तोगी का विवाह बरेली के मदारी गेट के नजदीक रहने वाले एक परिवार की बेटी से हुआ था। दोनों के 3 व सात वर्ष के दो बेटे और पांच वर्ष की एक बेटी भी है। सूरज कार चलाकर अपना परिवार पालता है।

उसकी पत्नी ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि सवारियों को ले जानेके दौरान एक दिन उसके पति सूरज की मुलाकात यूपी के बिलासपुर जिले के सोढ़ी कालोनी निवासी एक महिला से हुई। सूरज की पत्नी का आरोप है कि यह महिला चरित्रहीन है और उसने सूरज को अपने प्रम जाल में फंसा लिया। इसके बाद तो सूरज महिला को छोड़ने की बात पर ही भड़कने लगा। इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती और सूरज अपनी पत्नी को लात घूसों, बेल्ट से पीटने लगा। वह उसे खर्चा भी न देता और कमरे में बंद करके रखता। यह सब उसके ससुरालियों को भी पता है लेकिन वे सूरज को नहीं रोकते। महिला का आरोप है कि ससुराली भी चाहते हैं कि वह अपने पति को छोड़ दे और सूरज अपनी प्रेमिका के साथ शादी कर ले।

यह भी पढ़ें -  यूपीएससी ने जारी किया एनडीए एनए II परीक्षा का प्रवेश पत्र, ऐसे डाउनलोड करें

इसी वर्ष 20 जूनको सूरज उक्त महिला को लेकर फरार हो गया। बाद में पुलिसने उन्हें पकड़ा और पुलिस केसामने ही सूरज ने अपनी पत्नी से उक्त महिला से सबंध न रखने का वचन दिया। पत्नी ने भी परिवार बचाने के लिए सूरजको माफ कर दिया। इसके बाद कुछ दिन तक सबकुछ ठीक चला लेकिन बाद में बाद में सूरज फिर से महिला की फोटो अपनी व्हाट्सडीपपी पर लगाने लगा। आपत्ति करने पर वह पत्नी को फिर से पीटने लगा और तलाक देकर घर से निकालने की धमकी देकर मुझे चुप करा देता।सूरज के परिवार के बाकी सदस्य भी पीड़िता पर दवाब बनाते कि वह उनके बेटे का तलाक देकर उसकी जिंदगी से निकल जाए। ताकि सूरज बिना किसी विघ्नबाधा के अपनी प्रेमिका से विवाह कर सके।

यह भी पढ़ें -  भारतीय नौसेना में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती , ऐसे करें आवेदन


महिला के अनुसार 13 जुलाई को रात करीब ढाई बजे सूरज घरपर आया। पजत्नी ने दरवाजा खोला और वह कमरे में आ गया। इससेपहले की पत्नी उससे खाने के बारे में पूछती उसने अपनीप्रार्थिनी ने खाने के लिए पूछा ही था, कि सूरज ने अंटी में छिपा कर रखा गया तमंचानिकाल लिया। और पजत्नी पर फायर करने का प्रयास किया लेकिन तमंचा नहीं चला। मौका पाकर पत्नी बाहर की ओर भागने लगी तो सूरज ने उसे धक्का देकर कमरे के अन्दर गिरा दिया और अपनी बेल्ट से उसका का गला घोट दिया, किसी तरह से पीड़िता ने स्वयं को छुड़ाया, और जान बचाकर बाहर की तरफ भागने लगीं, तो सूरज ने बेल्ट और लात – घूसो से बुरी पीट डाला।

यह भी पढ़ें -  यहां एसएसपी ने पुलिस कर्मियों के किये तबादले

इस दौरान सूरज का छोटा भाई और उसकी बीवी भ्ज्ञी उठ गए। लेकिन किसी ने उनका बीच बचाव नहीं किया। शोर सुनकर आस-पास के लोग इक्ट्ठा हो गये और भाग्यवश इसके बाद सूरज अपनी बीवी को जान से मारने की यामकी देकर चला गया।
अब महिला कोतवाली रूद्रपुर पहुंची है और पूरे घटनाक्रम की तहरीर पुलिस के सामने पेश की। पुलिस ने आईपीसी की 498ए, 323 और 506 के तहत, सूरज, उसकी मां, पिता, देवर, देवरानी, बहन और चचिया ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999