यहां भालू ने ग्रामीण पर किया हमला, महिलाओं के शोर मचाने से जंगल की ओर भागा

खबर शेयर करें -


चमोली के नंदानगर विकासखंड के मटई गांव में बीते कुछ दिनों से लोग भालू के आतंक के कारण डरे हुए हैं। रविवार को भालू ने खेत में घास लेने गए एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। भालू के हमले में ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया है। आस-पास मौजूद महिलाओं के शोर मचाने के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें -  हत्या और गैंगरेप के आरोपी इस भाजपा नेता को प्रदेश अध्यक्ष ने दिखाया बाहर का रास्ता


रविवार को मटई गांव में अपने खेत के पास ही घास लेने गए सुरेंद्र लाल पर हमला कर दिया। भालू के हमला करने पर खेतो में आसपास काम कर रहीं महिलाओं के शोर मचाने पर भालू उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। आनन-फानन में सुरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आज बदला रहेगा मौसम, विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, पढ़ लें अपडेट

वन विभाग के नियम अनुसार दिया जाएगा मुआवजा
बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दूबे ने बताया कि आदमखोर हो चुके जंगली जानवर को पकड़ने के पिंजरा लगाना पड़ता है। जिसके लिए चीफ़ वाईल्ड लाइफ़ के कार्यालय से परमिशन लेनी पड़ती है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भालू बहुत समझदार जानवर है जो कि पिंजरे में भी नहीं फंसता। भालू को शोर करके ही भगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भालू के हमले में घायल हुए व्यक्ति को वन विभाग के नियम के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999