यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली

Ad
खबर शेयर करें -

भगवानपुर। हरिद्वार पुलिस की ओर से बदमाशों की धरपकड़ का अभियान जारी है। मंगलवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच फिर मुठभेड़ हुई। जिसमें फायरिंग के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। बता दें कि आजकल सहारनपुर के समीपवर्ती गांव में उत्तराखंड के बुग्गावाला व भगवानपुर पुलिस गौकशी को लेकर अभियान चला रही है। मंगलवार तड़के पुलिस को बदमाशों के वारदात की सूचना मिली थी। पुलिस वहां पहुंची और घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। वहीं दूसरे को भी कांबिंग के दौरान गोली लगी है।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ में तैयार हो रहा है भारतीय संस्कृति की अद्वितीय प्रदर्शनी का भवन।

सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पहुंचे। घायल बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीन बदमाश फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। हाल ही में रुड़की में हुई मुठभेड़ में फरार बदमाशों के तार भी इनसे जुड़े हो सकते हैं। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। वही एसएसपी हरिद्वार ने घटनास्थल पर जाकर लिया साथ ही अस्पताल आकर घायल बदमाश का हालचाल जाना।

यह भी पढ़ें -  सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध को लेकर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी कैम्प कार्यालय से मण्डल के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली

वही एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। भगवानपुर और बुग्गवाला पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई साथ ही बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर झोंक दिया जिसके चलते जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गए। वही घायल बदमाशों के नाम रिहान और आस मोहम्मद है जिन पर कई मुकदमे दर्ज है साथ ही एक हिस्ट्रीशीटर भी है। फिलहाल मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों की तलाश चल रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999