Housefull 5 Box Office Day 2: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर छाप रही नोट, बनाया न ये रिकॉर्ड

खबर शेयर करें -
housefull-5-box-office-day-2

Housefull 5 Box Office Day 2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5(Housefull 5) ने थिएटर्स में आते ही धूम मचा दी है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने दर्शकों को हंसी और सस्पेंस का फुल डोज़ दिया है, और यही वजह है कि सिर्फ दो दिनों में ही इसका कलेक्शन 50 करोड़ के पार पहुंच गया है।

इस बार फिल्म दो वर्जन में आई है। हर वर्जन में किलर अलग है। यानी कहानी का ट्विस्ट डबल है। फैंस को ये एक्सपेरिमेंट काफी एंटरटेनिंग लग रहा है।

housefull-5-trailer-reaction

दूसरे दिन की कमाई ने चौंकाया Housefull 5 Box Office Day 2

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो हाउसफुल 5 ने दूसरे दिन करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, ये आंकड़े अभी ऑफिशियली कंफर्म नहीं हैं, लेकिन अगर यही नंबर बरकरार रहते हैं, तो फिल्म का कुल कलेक्शन 54 करोड़ रुपये हो चुका है। पहले दिन फिल्म ने 24 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जो इस फ्रैंचाइज़ी के लिहाज़ से काफी दमदार है।

यह भी पढ़ें -  शादी की खुशिया बदली गम में ,दुल्हन की डोली की जगह उठी अर्थी ,जानिए क्या है मामला पढ़े खबर

2025 की टॉप फिल्म्स की लिस्ट में एंट्री

इतनी तेज़ शुरुआत के बाद हाउसफुल 5 अब 2025 की टॉप 10 हाइएस्ट ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। फिलहाल फिल्म आठवें नंबर पर है, लेकिन जिस रफ्तार से टिकट खिड़की पर भीड़ उमड़ रही है, वो दिन दूर नहीं जब ये टॉप 5 में एंट्री मार ले।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में गंगा किनारे से हटेगा अतिक्रमण, सरकारी भूमि पर कब्जे रोकने की भी तैयारी, सीएम धामी ने दिए ये निर्देश

फिलहाल इस लिस्ट में टॉप पर छावा (615.39 करोड़) है, उसके बाद रेड 2 (176.17 करोड़), स्काई फोर्स (134.93 करोड़), सिकंदर (129.95 करोड़), केसरी 2 (94.30 करोड़), जाट (90.34 करोड़), भूल चूक माफ (68.53 करोड़), और फिर हाउसफुल 5 (54 करोड़) का नंबर आता है।

nana patekar-anil kapoor in housefull 5

20 से ज़्यादा सितारों से सजी ये कॉमिक मिस्ट्री

इस बार ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइज़ी को डायरेक्ट किया है तरुण मनसुखानी ने। फिल्म की स्टारकास्ट किसी मल्टीस्टार ब्लॉकबस्टर से कम नहीं — अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाकरी, डिनो मोरिया, और कॉमेडी के बादशाह जॉनी लिवर सभी एक साथ स्क्रीन पर धमाल मचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए आंकड़े_120 वार्ड बढ़ गये..

पैसा वसूल एंटरटेनमेंट

फिल्म को लेकर रिव्यूज़ भी पॉजिटिव हैं। कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री का जो कॉम्बो दर्शकों को मिला है, वो पूरी तरह हिट बैठा है। सोशल मीडिया पर भी फैंस फिल्म के ट्विस्ट्स और पंचलाइंस की तारीफ करते नहीं थक रहे। अगर वीकेंड पर ये ग्राफ ऐसा ही बना रहा, तो हाउसफुल 5 जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री ले सकती है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999