पति ने पत्नी के मायके जाकर उसके ऊपर फेका एसिड

खबर शेयर करें -

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले में पति ने पत्नी के मायके जाकर उसके ऊपर एसिड फेंक दिया. घटना के बाद पीड़िता को आनन-फानन में एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पति कार की मांग कर रहा था. बीते शनिवार को ही वो पीड़िता को मायके छोड़कर गया था.

यह भी पढ़ें -  रुड़की में बड़ा हादसा : गहरे गड्ढे में गिरे तीन श्रमिक, दम घुटने से दो की मौत, तीसरा अस्पताल में भर्ती


काशीपुर में पति ने पत्नी पर फेंका एसिड: पीड़ित महिला की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर अंतर्गत आने वाले मानपुर निवासी एक व्यक्ति से कराई थी. शादी के बाद से ही दामाद (आरोपी पति) ने बाइक बेच दी थी. कार की मांग करते हुए 4 लाख रुपए लाने के लिए उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था.

यह भी पढ़ें -  कोबरा गैंग का ड्रग्स जाल, पार्टी में कोकीन सप्लाई करने आया था विदेशी तस्कर, हुआ गिरफ्तार


बीते शनिवार के दिन दामाद बेटी को काशीपुर स्थित उसके मायके छोड़ गया था. आज फोन पर उसने एसिड अटैक करने की धमकी दी थी, जिसके बाद आज शाम वो मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती (काशीपुर) स्थित घर पर पहुंचा और उनकी बेटी पर एसिड फेंक दिया. इसके अलावा पीड़िता के साथ ससुर और उसका देवर भी मारपीट करता था.

यह भी पढ़ें -  शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पड़ी भारी,लगा जुर्माना, जानिए क्या है मामला


एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल में पीड़िता भर्ती: एलडी भट्ट अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर हिमांशु चौधरी ने बताया कि आज शाम 34 वर्षीय महिला को यहां लाया गया है. घायल महिला के परिजनों के मुताबिक उस पर एसिड अटैक हुआ है. उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट सर्जन की ओपिनियन के बाद ही एसिड अटैक की पुष्टि हो पाएगी.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999