हल्दुचौड़ गौला गेट में डंपरों ने अराजकता का माहौल पैदा कर क्षेत्रीय जनता को व स्कूली बच्चों को डाल दिया मुसीबत में

खबर शेयर करें -

हल्दचौड़ गौला गेट पर डंपरों के आवागमन से क्षेत्रीय जनता को बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है डंपर स्वामियों द्वारा अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है गोला खनन में लगे हुए बाहन आड़े तिरछे खड़े करके स्थानी जनता को आवा गमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है साथ ही स्कूल बस भी इस

मुसीबत का सामना करने के लिए जाम में फंसे रहते हैं सुबह स्कूल जाने के लिए भी फंसे रहते हैं शाम को बच्चे जब वापसी होती है तब भी जाम मैं फंसे रहते हैं बाहन चालकों ने आधे तिरछे करके तीन ग्राम सभाओं की सड़कों में अतिक्रमण करके स्थानी लोगों हो रही है परेशानी पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है स्थानीय जन प्रतिनिधि भी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं अगर कोई अप्रिय घटना क्षेत्र में घट जाती है एंबुलेंस भी नहीं आ जा सकती है अगर किसी बार के ड्राइवर से गाड़ी साइड लगाने के कहां जाता है तो लड़ने मरने के लिए तैयार हो जाता है इस हालत में कैसे हम अपने घर से बाहर निकले कोई देखने वाला नहीं है कोई सुनने वाला है अगर बाय दवे ऐसा ही रवैया रहा तो कोई भी अपरिय घटना घट सकती है स्थानिक ग्रामीणों का कहना है अगर ऐसे ही चलता रहे इसका कोई हल कैसे निकाले क्षेत्रीय लोगों का कहना है की कुछ लोग गोला नदी से खनन सामग्री लेकर आते हैं वह सड़क के किनारे खड़ी कर देते हैं कुछ लोग अगले दिन के लिए लाइन में लगने की होड़ लगी रहती है अगर इसका समाधान समय रहते नहीं होगा तो इसके दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं हाडा ग्राम जग्गी डी क्लास परमा सूबेदार फॉर्म हरे कृष्णा आश्रम यहां पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे लोगों को आवा गमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अगर इसका समय रहते स्थानीय प्रशासन वन विभाग वन निगम इस और अगर ध्यान नहीं देता है तो स्थिति बड़ी भयंकर हो सकती है स्थानीय लोगों का कहना है अगर गोला नदी से खनन सामग्री आती है वह सीधे स्टोन क्रेशर को जानी चाहिए सड़क के किनारे भरे हुए वाहन वह खाली वाहनों से सड़कों में जाम लग रहा है चालकों का कहना है रॉयल्टी समय से नहीं मिलने पर सड़क के किनारे खड़ा करना मजबूरी है अगर वन विभाग वन निगम तुरंत हमें रॉयल्टी दे तो जाम से निजात मिल सकता है एक और व्यवस्था करनी चाहिए कोई भी बाहन 8 बजे से पहले लाइन में खड़ा ना हो क्योंकि अगले दिन के लिए गोला नदी में जाने के लिए वाहनों की होड़ लगी रहती है जिससे रात में भी सड़कों पर वाहनों का खड़ा होना क्षेत्रीय जनता को बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है यह एक दिन की घटना नहीं है रोज यही हाल होता है इसके लिए लोगों ने मन बना दिया है अगर सड़क के मैं गाड़ी खड़ी होगी तो उनकी हवा निकाल दी जाएगी इसीलिए स्थानीय विधायक जनप्रतिनिधि स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि हमारी समस्या का समाधान करें नहीं तो आने वाला समय ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ सकता है स्कूली बच्चे समय से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और नहीं समय से घर पहुंच रहे हैं

Advertisement