आतंकवादी और पुलिस के मुठभेड़ के बीच गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री के आवास में फेंके पेट्रोल बम,

खबर शेयर करें -

मेघालय। यहां पर कुछ समय से आतंकी गतिविधियां कुछ ज्यादा बढ़ गई जिसकी वजह से आतंकवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ और आगजनी के बीच रविवार को राज्य के गृह मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दें दिया.हालत को देखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी शिलांग में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की ताकि स्तिथि काबू में आ सकें. इसके साथ ही चार ज़िलों में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी है.एक पूर्व आतंकवादी की पुलिस द्वारा गोली मारने के बाद शिलांग में हिंसा के बीच, अज्ञात लोगों ने रविवार रात मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के आवास पर एक पेट्रोल बम फेंका. पुलिस के अनुसार, संगमा के थर्ड माइल स्थित निजी आवास के परिसर में वाहन सवार हमलावरों द्वारा रात करीब 10.15 बजे दो मोलोटोव कॉकटेल बोतलें फेंकी गईं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-बादल फटने की वजह से गयी रितु की जान,15 पहले आयी थी बेटी के साथ

पहली बोतल सीएम आवास के सामने और दूसरी को पिछवाड़े के पीछे फेंकी गई थी. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.चार जिलों पूर्वी खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स, साउथ वेस्ट खासी हिल्स और री-भोई में दूरसंचार सेवाओं को 48 घंटे (15 अगस्त को शाम 6 बजे से) निलंबित कर दिया गया है. इस बीच, एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, मेघालय के गृह मंत्री लखमेन रिंबुई ने हिंसा के मद्देनजर इस्तीफा दे दिया और हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की. उन्होंने पुलिस छापे के बाद एचएनएलसी के पूर्व नेता चेस्टरफील्ड थांगखियू की हत्या पर भी दुख व्यक्त किया.रिंबुई ने अपने में कहा, “स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, मैं आपसे तत्काल प्रभाव से मुझे गृह (पुलिस) विभाग से मुक्त करने का अनुरोध करता हूं. इससे सरकार द्वारा घटना की सच्चाई को सामने लाने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की सुविधा होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999