देखते ही देखते नदी में समा गया मकान

Ad
खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भारी बारिश के चलते काली नदी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। काली नदी के उफान से धारचूला के खोतिला गांव में भू कटान शुरू हो गया है। खोतिला गांव में हुए भू कटाव के लाइव विजुअल भी सामने आए हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तेज बहाव से गांव की जमीन और एक मकान भरभरा कर नदी में समा रही है।

यह भी पढ़ें -  खनन सचिवालय में गौला खनन संघर्ष समिति, क्रेशर एसोसिएशन की हुई बैठक

भूस्खलन के ये लाइव वीडियो नदी की दूसरी तरफ नेपाल से लिए गए है। लगातार हो रहे भू कटाव के चलते गांव के अनेक घरों को खतरा पैदा हो गया है, डर से घबराये ग्रामीणों ने जरूरी सामान के साथ गांव छोड़ना शुरू कर दिया है। दरअसल खोतिला गांव में पिछले वर्ष भी बड़ी आपदा आई थी, जिसे देखते हुए ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। गांव में खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी गांव के लिए रवाना कर दिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999