प्राथमिक शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा नीति के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के निर्देश: धन सिंह रावत

खबर शेयर करें -

देहरादून । आगामी जुलाई से शुरू हो रहे शैक्षिक सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( एनईपी ) National Education Policy लागू की जाएगी । प्राथमिक शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा मैं नई शिक्षा नीति के ड्राफ्ट को एक सप्ताह में अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं । विद्यालयी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ . धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य विश्वविद्यालयों में कार्यरत कुलपतियों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा ।

विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करने को कहा गया है । कुलपति समेत तमाम नियुक्तियां इसी के अनुसार होंगी । कैबिनेट मंत्री डॉ . धन सिंह रावत ने शनिवार को अपने आवास पर उच्च शिक्षा व विद्यालयी शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की । उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में पहले सेमेस्टर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार नया पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा । इस संबंध में गठित की गई कुलपतियों की समिति अपना प्रस्ताव सौंप चुकी है । इस पर केंद्र सरकार से भी सहमति ली गई है । अब मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में नए पाठ्यक्रम को स्वीकृति दी जाएगी ।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री रावत 27 जून से नैनीताल दौरे पर