सदन में उठा बाघ व गुलदार के हमलों में मौत का मुद्दा, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दिया ये जवाब

खबर शेयर करें -



विधानसभा सत्र के सदन में बाघ और गुलदार के हमलों से लोगों की मौत का मुद्दा उठा। कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने सदन में बाघ और गुलदार के हमलों से लोगों की मौत का मामला उठाय़ा। जिस पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जवाब दिया।


कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि 2017 से अब तक 444 लोगों की मौतें बाघ और गुलदार के हमले में हुई है। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट में बाघों की संख्या 260 हो गई है। हर बार 20 हेक्टेयर फसलें वन्यजीव बर्बाद कर देते हैं। लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं।

यह भी पढ़ें -  मसूरी: सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना, स्कूल से 30 मीटर की दूरी पर होटल में खुल रहा शराब बार, विरोध शुरू

प्रदेश में वन्यजीवों के आतंक से आम आदमी परेशान
सुमित ह्रदयेश ने कहा कि प्रदेश में वन्यजीवों के आतंक से आम आदमी परेशान है। वन्यजीवों को लेकर सरकार नीति लेकर आए। वन्यजीवों के हमलों को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाए। बुरांश को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस बार दो महीने पहले ही बुरांश का फूल खिल गया। जिसकी एक बड़ी वजह ग्लोबल वॉर्मिंग है।

यह भी पढ़ें -  Team India के साथ फैंस ने भी मिलाए सुर, स्टेडियम में गाया Vande Mataram Song, रोंगटे खड़े कर देगा ये वायरल Video

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दिया ये जवाब
वन्यजीव हमलों पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जवाब दिया कि सरकार ने 900 फॉरेस्ट गार्ड व 300 वन दरोगाओं की भर्ती की है। वन मंत्री ने बताया कि 2017 से लेकर अब तक वन्य जीव हमलों में 2,110 लोग घायल हुए हैं। जिनके लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें -  थोड़े दिनों की है हरीश रावत की खुशी, प्रचंड बहुमत से जीतकर भाजपा बनाएगी सरकार-धामी

वन्यजीव मौतों में अन्य जानवरों के अलावा बंदर, ततैया, मधुमखियों को भी शामिल किया गया है। वन्यजीवों द्वारा घरेलू जानवरों की मौत पर भी मुआवजा बढ़ाया गया है। मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने को हेल्पलाइन बनाई गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जर्मनी की सरकार से इसको लेकर मदद ली जा रही है।

Advertisement