उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से विभिन्न विभागों की नागरिक सेवाओं को एकीकृत करते हुए इन्हें जन सामान्य को सुविधाजनक एवं कुशल पारदश्र्ाी तरीके से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपणि सरकार नामक पोर्टल एवं उत्तराखण्ड सरकार के सभी विभागों के परियोजनाओं में त्वरित कार्यवाही एवं प्रस्तावों की निगरानी एवं बेहतर अंतर विभागीय संमन्वय को सुनिश्चित करने के लिये उन्नति पोर्टल मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून से लांच किया गया। जिसका लाइव प्रसारण नुमार्इशखेत में उक्त पोर्टल लांच के लिये आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
पोर्टल लांचिंग के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि यह हम सबके लिये हर्ष का विषय है कि सरकार द्वारा अपणि सरकार पोर्टल को लांच किया जा रहा है जिससे लोगों को बेहतर सेवायें सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सकेगी। जिसका मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता को बढ़ाते हुये फेस लेस, पेपर लेस एवं कैश लेस व्यवस्था को लागू करना है ताकि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विकास की मुख्य धारा को पहुॅचाया जा सके एवं लाभाथ्र्ाी को अनावश्यक रूप से विभागों के चक्कर न काटना पड़े।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मा0 विधायक चंदन राम दास ने कहा कि अपणि सरकार पोर्टल में 09 विभागों की 75 नागरिक सेवाओं को सम्मलित किया गया है, जिससे आय, जाति, निवास, जन्म आदि प्रमाण पत्रों को सीएससी आदि के माध्यम से पोर्टल पर आवेदन कर प्राप्त किया जा सकेगा, जिससे प्रशासन और अधिक जनोनमुखी बनेगा एवं कार्यप्रणाली में तीव्रता के साथ साथ मितवयता एवं पारदर्शिता जैसे पहलूओं को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्नति पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित विकासात्मक योजनाओं एवं लंबित प्रकणों आदि के संबंध में यह पता चल सकेगा कि प्रस्ताव किस विभाग, अनुभाग में एवं कितने समय से लंबित है। उन्होंने कहा कि इन पोर्टल को लांच कर सरकार ने जीरो टालवेन्स की नीति एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिये जाने के अपने संकल्प को चरितात किया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार कहा कि अपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से कोर्इ भी व्यक्ति सीएससी केन्द्रों एवं र्इ-डिस्ट्रीक्ट केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न सेवाओं हेतु आवेदन कर सकेगा, जिसमें प्रत्येक नागरिक का अपना डेशबोर्ड भी होगा जिसके माध्यम से वह किये गये आवेदन की स्थिति एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेगा। इसके साथ ही अपणि सरकार पोर्टल से सभी प्रमाण पत्र डीजी लॉकर में एकीकृत कर संग्रहित भी किये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि अपणि सरकार पोर्टल का एक डेशबोर्ड उच्च अधिकारियों द्वारा विभाग वार, जिले वार, सेवा वार प्रोफोमेंस का विशलेषण भी प्रदर्शित करेंगा। वहीं उन्नति पोर्टल के माध्यम से जहॉ एक ओर अन्तर विभागीय समन्वय स्थपित होगा वहीं उच्च अधिकारियों द्वारा लंबित प्रस्तावों की निरंतर मॉनिटरिंग के माध्यम से उन पर तीव्र कार्यवाही भी संभव हो सकेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अध्यक्ष नगरपालिका सुरेश खेतवाल द्वारा सरकार द्वारा लांच किये गये इन पोर्टल की तारीफ करते हुये कहा कि सरकार की यह पहल नि:संदेह वर्तमान सूचना प्रोद्योगिकी के इस काल में शासन एवं प्रशासन की एक नवीन परिभाष गढेगी, जिससे आम व्यक्ति को बेहतर सुविधायें मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि यद्यपि जनपद बागेश्वर जैसे क्षेत्रों में दूरस्त इलाकों में संचार आदि की समस्यायें है किन्तु धीरे-धीरे इस दिशा में कार्य करते हुये एक बेहतर युग का निर्माण संभव हो सकेगा।
हम सबके लिये हर्ष का विषय है कि सरकार द्वारा अपणि सरकार पोर्टल को लांच किया जा रहा-जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999