प्रेस नोट।। आज मोटा हल्दु में गोला खनन मजदूर उत्थान समिति के सभी गेट अध्यक्ष प्रभारी एवं पदाधिकारीयों की बैठक हुई बैठक में सब ने एक स्वर में कहा कि जब तक स्टोन क्रेशर 29 रुपए के रेट वापस नहीं करता है तब तक हमारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। गेट अध्यक्ष भगवान धामी ने कहा जब प्रशासन के सामने हमारे रेट तय हो गए तो फिर रेटो के साथ क्यों छेड़छाड़ की जा रही है बेरी पड़ाव गेट अध्यक्ष जीवन बोरा ने कहा स्टोन क्रेशर हमारी मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। प्रभारी हल्दुचौड गेट रमेश कांडपाल का कहना है जब तक हमें 29 के रेट लास्ट तक नहीं मिलते हैं या आश्वासन नहीं दिया जाता है तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। समिति के अध्यक्ष रमेश चंद जोशी ने कहा शासन प्रशासन से फिर हम बात करेंगे अगर उन्होंने हमारी बात नहीं मानी तो यह हड़ताल लंबे समय के लिए चलेगी और हम ठेकेदार, लेबरों, वाहन स्वामियों के साथ वाहन मालिक रोड पर भी उतरंगे।बैठक में संरक्षक हेमचंद दुर्गापाल, सचिव इंद्र सिंह नयाल ,रमेश चंद्र जोशी,नफीस चौधरी, नरेंद्र सिंह राणा, सुरेश चंद्र जोशी, पूरन पाठक, नरेंद्र सिंह राणा, मदन उपाध्याय, गोकुल कांडपाल, शेखर कांडपाल, हरीश कांडपाल, पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पंत, नवीन चंद्र जोशी, कैप्टन इंद्र सिंह, अमनदीप गुरचरण सिंह हरिश्चंद्र तिवारी ,संजय शर्मा, मोहन पलडिया ,गणेश चंद्र ,राजेंद्र बल्लभ जोशी ,मोहन चंद भट्ट, भोपाल चौबे ,आनंद सती, मुकेश पाठक ,मोहन सिंह सहित कई वाहन स्वामी मौजूद थे।
ऐसा क्या गजब है गोला नदी के खनन पर हर साल क्यों ऐसा काम हो रहा है इससे पहले 9 महीने गोला चलती थी आज डेड़ महीने के बाद ही ऐसा क्या हो गया है जो स्टोन क्रेशर माल लेने के लिए हाथ खड़े कर रहे हैं जबकि लिखित ऑर्डर 29 रुपया होने के बावजूद फिर क्या बवाल हुआ
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999