जनपद नैनीताल में 16 जनवरी से शुरू होगा कोविड-19 का वैक्सीनेशन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज 16 जनवरी से होगा। जनपद नैनीताल में चार चिकित्सालयों महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय नैनीताल, मेडिकल कालेज हल्द्वानी व संयुक्त चिकित्सालय गरमपानी में कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी। बेस अस्पताल में सोमवार को कोविड वैक्सीनेशन के सम्बंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी व अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी ने कहा कि 16 जनवरी को कोविड वैक्सीन लांच हो रही है। वैक्सीनेशन हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। प्रथम चरण में 9850 स्वास्थ्य कार्मिकों का टीकाकरण किया जायेगा। सभी वैक्सीनेटरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 12 जनवरी को द्वितीय पूर्वाभ्यास हेतु जनपद के 50 केंद्र चयनित है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि कोल्ड चैन व्यवस्था के साथ ही वैक्सीन को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहन व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। कोविड वैक्सीनेशन हेतु जनता को जागरूक किया जा रहा है और साथ ही काउंसलिंग भी की जायेगी। अपर जिलाधिकारी जंगपांगी ने बताया कि गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए वैक्सीनेशन हेतु तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आईआरटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है कि समय-समय पर शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्गत कोविड गाइडलाइन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी व प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. सीपी भैसोडा को बनाया गया

Advertisement
यह भी पढ़ें -  270 कैनिस्टर अवैध लीसा को परिवहन करने वाले दो अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में