काशीपुर: रामलीला मैदान में सजा बाबा खाटू श्याम का दरबार, भजन गायकों ने बांधा समा, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

खबर शेयर करें -

काशीपुर: रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में श्री श्याम सेवक मंडल ट्रस्ट द्वारा महासंकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया. महासंकीर्तन महोत्सव में बाबा खाटू श्याम के दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया. बाबा खाटू श्याम के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और बाबा के दर्शन कर भजनों का आनंद लिया. पूजा अर्चना के बाद बाबा खाटू श्याम की ज्योति प्रज्वलित की गई.

यह भी पढ़ें -  प्याज के नाम पर धोखाधड़ी: व्यापारी को प्याज देने के नाम पर 31 लाख रुपए ठगे, पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा

हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम
बता दें कि बाबा खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है. खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के खाटू गांव में स्थित है. बाबा के दर्शन के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. कहा जाता है कि मंदिर में महान योद्धा बर्बरीक का सिर है. बर्बरीक ने कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान श्री कृष्ण के कहने पर अपना सिर कटवा दिया था, जिससे श्री कृष्ण ने उनको श्याम नाम से पूजित होने का आशीर्वाद दिया था.

यह भी पढ़ें -  जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल,इन जिलों में यलो अर्लट जारी

भजन गायकों ने बाबा खाटू श्याम का किया गुणगान
महासंकीर्तन महोत्सव में पंजाब के पंचकूला से आए गायक दीपक लक्खा, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से नागेंद्र सूर्यवंशी और स्थानीय कलाकार शुभम तिलकधारी समेत वंशिका गुप्ता द्वारा भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान किया गया. इसी बीच बाबा खाटू श्याम के भक्त झूमते नजर आए. बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर रहे भक्तों को ट्रस्ट के संचालक और आयोजक राकेश कुमार अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल के परिवार द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999