जानिए पुलिस ने कितने ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

राज्य के उत्तरकाशी जिले से अवैध स्मैक तस्करी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार यहां के यमुनाघाटी क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक बडकोट के पर्यवेक्षण में बुधवार को थाना बडकोट पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान स्थान निकट गढ़वाल मण्डल अतिथि विश्राम दोबाटा के पास अभियुक्त अमित रावत पुत्र श्री जयदेव सिंह रावत निवासी वार्ड नं0 02 नगर पालिका परिषद बडकोट थाना बडकोट उत्तरकाशी उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 3.95 बाम अवैध स्मैक एवं अवैध स्मैक के विक्रय से प्राप्त 5020 रुपये बरामद हुये। बरामद माल के आधार पर थाना बडकोट में दिनांक 717/2021 को FIR NO. -55/2021 धारा 8/21 NDPS ACT बनाम अमित रावत उपरोक्त पंजीकृत किया गया। बरामद माल 3.95 ग्राम अवैध स्मैक और 5020 रुपये नगद बरामद माला स्मैक) की कीमत करीब 10000 रु० है। गिरफ्तारामान बरामद करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 बलवीर सिंह, कांस्टेबल बिरेन्द्र तोमर, दिनेश बाबू थाना बडकोट जनपद उत्तरकाशी आदि शामिल थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  नैनीताल में नहर कवरिंग कर पार्किंग बनाने 157 लाख स्वीकृत