अल्मोड़ा में गैस एजेंसी कर रही अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए केवाईसी अपडेट

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा में गैस एजेंसियां अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए के.वाई.सी(know Your Customer) को अपडेट कर रही है,जानकारी के अभाव में लोगों कीगैस एजेंसी मैं भीड़ लग रही है,जिससे ऑफिस कर्मचारियों के साथ साथ उपभोक्ता भी परेशान है, लोगों की परेशानी को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे की आज गैस विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता हुई,अधिकारियों ने बताया की अब उपभोक्ता को अपने kyc (know your customer) को अपडेट करने के लिए कार्यालय में भीड़ लगाने की जरूरत नही पड़ेगी अब ये काम उपभोक्ता घर बैठे भी कर सकते है।इसके लिए इन्हे दो सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने होंगे।

यह भी पढ़ें -  सिल्कयारा टनल से बाहर निकाले गए फंसे हुए मजदूर, हर तरफ ख़ुशी की लहर

1..https://play.google.com/store/apps/details?id=cx.indianoil.in

2..https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.facerd

इसके अलावा गैस वितरण के समय भी कर्मचारी kyc अपडेट करेंगे।

गैस की ऑनलाइन के.वाई. सी. कैसे करे।

गैस की ऑनलाइन केवाईसी (Know Your Customer) करने के लिए, आपको गैस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा। वहां आपको केवाईसी सम्बंधित फॉर्म भरने का विकल्प मिलेगा। आपको अपनी पहचान की प्रमाणित प्रति और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ साझा करने की आवश्यकता होगी।
इंडेन गैस की ऑनलाइन KYC करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

Sign up
गैस की ऑनलाइन k.y.c. कैसे करे।

इंडेन गैस की ऑनलाइन KYC करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

यह भी पढ़ें -  दुःखद ! पिता को उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स लेकर जा रही युवती की कार पेड़ से टकराई, पिता की मौत-पुत्री घायल

गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

अपने मोबाइल पर indianoli one एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर ले।

https://play.google.com/store/apps/details?id=cx.indianoil.in
लॉग इन/रजिस्टर करें: वेबसाइट पर लॉग इन करें या अगर आपका खाता नहीं है, तो नया खाता बनाएं।

KYC विवरण के लिए विकल्प खोजें: जब आप लॉग इन हो जाएं, तो KYC सेक्शन या प्रोफाइल सेटिंग्स में जाएं।

KYC फॉर्म भरें: अपने परिचयक और पता सिद्ध करने के लिए KYC फॉर्म भरें। आमतौर पर, आपको अपना नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, आदि जानकारी प्रदान करनी होगी।

यह भी पढ़ें -  बारिश ने मचाया कहर, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलबा, हाईवे बंद, कई कांवड़िये फंसे

दस्तावेज़ अपलोड करें: आवश्यकतानुसार, आपको अपनी पहचान की प्रमाणित प्रतियां और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना होगा।

सबमिट करें: फॉर्म और दस्तावेज़ सही तरीके से भरें और सबमिट करें।

सत्यापन: गैस कंपनी आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी को सत्यापित करेगी और KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको सूचित करेगी।

इस प्रक्रिया के दौरान, सुनिश्चित करें कि आप गैस कंपनी की निर्देशों का पालन कर रहे हैं और सभी आवश्यक दस्तावेज़ सही तरीके से प्रस्तुत हों।

अधिकारियों ने लोगो से अपील की है की लोग अनावश्यक परेशान न हो kyc अपडेट का काम अभी चलता रहेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999