गौधाम हल्दूचौड़ के गौ सेवकों द्वारा लाल कुआं विधानसभा के विधायक मोहन सिंह बिष्ट को क्षेत्र में लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं के चलते गौशाला में टीन सेट निर्माण हेतु दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

हल्दुचौड-गौधाम हल्दूचौड़ के गौ सेवकों द्वारा लालकुआं विधानसभा के विधायक मोहन सिंह बिष्ट के निवास पर विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं के चलते हो रही परेशानियों एवम गौशाला में क्षमता वृद्धि (टिन शेड निर्माण)हेतु उन्हें अवगत कराया।
साथ ही इन गौवंश छोड़ने वालों पर भी कठोर नीति बनाने हेतु आग्रह किया! जिससे इस अभियान की समाप्ति के बाद लोग सड़कों पर इस प्रकार गौवंश को ना छोड़ें. गौशाला में क्षमता ना होने पर मना करने पर लोग दोनों गौशालाओं के अगल बगल के इलाकों मे गौवंश को छोड़ रहे हैं! गौशाला में आते ही गौवंश की टैगिंग और समस्त गौशाला केंद्रों में चारों तरफ बैरिकेटिंग के साथ कैमरे लगे हैं प्रति सप्ताह काउंटिंग भी डॉक्टर की टीम द्वारा की जाती है । तथा गोवंश संरक्षण के लिए धाम का प्रयास जारी है गौ भक्तों ने विधायक से विशेष आग्रह कर टीन सेड बनाने की मांग करी! विधायक द्वारा आश्रम के व्यवस्थापकों को आस्वस्त किया गया!
इस दौरान मुख्य रूप से गोपीनाथ दास, नारद मुनि दास, कमलेश भट्ट, कमल चरण दास, रमेश
अंडोला, भैरव दत्त खोलिया, गोपाल जोशी, हिमांशु दुमका, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधान बी. डी. खोलिया समेत अनेकों लोग मौजूद थे
.
.

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: देहरादून डीएम ग्राहक बनकर पहुंचे शराब के ठेके पर, ओवर रेटिंग समेत कई अनियमितताएं पकड़ी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999