महेंद्र भट्ट ने किया नामांकन, राज्यसभा जाना तय, कांग्रेस ने दे दिया वॉक ओवर

खबर शेयर करें -



राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नामांकन भर दिया है। नामांकन करने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी मौजूद रहे। इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रभारी भी मौजूद रहे।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन करवा दिया है। इस दौरान सीएम धामी समेत भाजपा के कई मंत्री और भाजपा विधायक भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल पूरा होने के कारण ये सीट रिक्त हो गई थी।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि के इस मंदिर में हुआ था माता पार्वती और भगवान शंकर का विवाह, अखंड धूनी के नाम से भी है प्रसिद्ध

27 फरवरी को होना है चुनाव
बता दें कि अनिल बलूनी का कार्यकाल पूरा होने के कारण रिक्त हुई इस सीट पर 27 फरवरी को चुनाव होना है। 27 फरवरी को शाम चार बजे तक मतदान होगा। जिसके बाद उसी दिन पांच बजे मतगणना भी की जाएगी। इस सीट पर महेंद्र भट्ट की जीत तय मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें -  नर्सिंग ऑफिसर के इतने पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करे आवेदन

महेंद्र भट्ट का राज्यसभा जाना तय
भाजपा की ओर से उम्मीदवार महेंद्र भट्ट ने तो राज्यसभा के लिए नामांकन करवा लिया है। लेकिन अब तक कांग्रेस की ओर से ना तो उम्मीदवार की घोषणा की गई और ना ही किसी ने नामांकन भरा। जबकि आज नामांकन के लिए आखिरी दिन है। जिसके बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस ने वॉक ओवर दे दिया है

Advertisement