राज्य स्थापना दिवस की 21 वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में मंथन किया गया।
उन्होंने जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा का निर्धारण किया, साथ ही अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 7 से 10 नवंबर तक सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों को प्रकाशमान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि 9 नवंबर को गौरल चौड़ मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ ही विभागीय स्टॉल लगाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
जिससे आमजनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफ़ाई कराई जायेगी।
प्रातः 8 बजे खेल विभाग द्वारा क्रॉस कंट्री का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक दलों द्वारा नुक्कड़ नाटक व कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी महोदय ने संपूर्ण कार्यक्रम को कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन करते हुए संपादित करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड-19 के दौरान अनुकरणीय कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने सम्बन्धित विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय से कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा और आयोजन को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी सदर अनिल चन्याल, उपजिलाधिकारी पाटी रिंकू बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के0के0 अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0सी0 पुरोहित, सी0ओ पुलिस अशोक सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती, जिला क्रीड़ा अधिकारी आर0एस0 धामी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पांडे उपस्थित रहे।
राज्य स्थापना दिवस की 21 वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में मंथन किया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999