नदी में डूबने से व्यापारी की मौत, व्यापारी की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। स्याल्दे में विनोद नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर एक दुकानदार की मौत हो गई। राजस्व व पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर निकाला। राजस्व विभाग ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। व्यापारी की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
नदी पार करते समय व्यक्ति ने खो दिया संतुलन
जानकारी के मुताबिक कैहड़गांव निवासी चंदन राम उम्र 52 वर्ष पुत्र खीम राम स्याल्दे में टेलरिंग दुकान चलाते थे। रविवार शाम को वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इस दौरान नदी पार करते समय उन्होंने संतुलन खो दिया और वह नदी में गिर गए। देखते ही देखते नदी के तेज बहाव ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व की टीम और पुलिस पहुंच गई। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने चंदन राम की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार को उनका शव केदार पुल के पास मिला।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
राजस्व की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई की, जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चंदन की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-अंकिता हत्याकांड के आरोपी का भाई ओबीसी आयोग पद से बर्खास्त

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999