महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने (एसओएस) चिल्ड्रेन्स विलेज पहुंचकर किया निरीक्षण, बच्चों के साथ किया संवाद

खबर शेयर करें -

भीमताल: आज प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या (एसओएस) चिल्ड्रेन विलेज पहुंची जहां पर उन्होंने निवासरत बच्चों के साथ संवाद किया और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने संस्था का निरीक्षण भी किया । जहां संस्था के डायरेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा उन्हें संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो और बच्चो को किस प्रकार से आगे बढ़ाने में मदद की जाती है अवगत कराया।

यह भी पढ़ें -  पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम का सैद्धान्तिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण के दूसरे दिन ई0वी0एम तथा विभिन्न प्रपत्रों, और सामग्री जो निर्वाचन के दौरान प्रयोग में लाई जाएगी की जानकारी प्रदान की गई

वही चिल्ड्रेन विलेज के बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां दी।जिसपर मंत्री ने उनकी प्रस्तुतियों को सराहा ।कहा कि
निश्चित की संस्था द्वारा बच्चों को एक बेहतर वातावरण दिया जा रहा है जो सराहनीय है।ऐसी संस्थाओं से हमको भी प्रेरणा मिली है और हम भी अपने सरकारी आश्रय गृहों में आने वाले समय मे इस तरह के प्रयोग करेंगे । उन्होंने कहा कि संस्था को आश्वस्त किया कि सरकार की और से ऋषिकेश में भी एक अन्य चिल्ड्रेन विलेज खोलने के लिए मदद की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  राज्य में जल्द बनेगा शहीद पुलिसकर्मियों की याद में ‘शौर्य स्मारक’, अब तक कुल इतने हुए शहीद

इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर दीपक सक्सेना ,जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी ,युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ,जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्षा सहित संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999