ऋषिकेश : मां गंगा की शरण में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, लगाई न्याय की गुहार

Ad
खबर शेयर करें -

premchand agarwal

Premchand Agarwal News : विधानसभा बजट सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के बाद अब उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है. बवाल को बढ़ता देख मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पश्चाताप के लिए ऋषिकेश में मां गंगा की शरण में पहुंचे हैं.

मां गंगा की शरण में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

विधानसभा बजट सत्र में पहाड़ी-मैदानी का विवाद इतना बढ़ गया कि विपक्ष के साथ-साथ आमजनता में भी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला. विवाद बढ़ता देख मंत्री रविवार को मां गंगा की शरण में ऋषिकेश पहुंचे. जहां उन्होंने मां गंगा से न्याय की गुहार लगाई. इसके साथ ही वह कहते दिखे कि सत्र के दौरान उनके कहे एक शब्द का विपक्ष दुष्प्रचार कर मुद्दा बना रहा है.

यह भी पढ़ें -  एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी में पर्चा, जांच और अल्ट्रासाउंड समेत इनके रेट हो गए हैं चौगुने.देखें नए रेटों की सूची…

समाज को बांटने का काम कर रहा विपक्ष : मंत्री

मंत्री मां गंगा के सामने हाथ जोड़कर कहते दिखे कि उनके एक शब्द को लेकर हो रहे दुष्प्रचार को खत्म करने के लिए माफी मांगने तक के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि वो विपक्ष के निशाने पर उन गलतियों की वजह से हैं जो उन्होंने की ही नहीं हैं. विपक्ष उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर समाज को बांटने का काम कर रहा है. वह पहले ही सत्र के दौरान एक शब्द को लेकर खेद प्रकट कर चुके हैं. इसके बावजूद भी विपक्ष समजा को बांटने की राजनीति कर रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999