नैनीताल- यहां डेंगू की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग ने चलाया अभियान

खबर शेयर करें -

लालकुआं-मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है और इस बदलते मौसम में कई बार डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है इसको देखते हुए मलेरिया विभाग के द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए सक्रिय हो गया है ।जिसको लेकर आज जिला मलेरिया विभाग की टीम ने नगर पंचायत के साथ मिलकर संयुक्त रूप से डेंगू की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया । जिसमे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकानों मे रखे टायरो मे एकत्र पानी को जमा न करने की हिदायत दी। साथ ही जमा पानी मे इक्कठा लार्वा की जांच करते हुए ब्लिचींग पाउडर का छिड़काव किया गया।

जिला डेंगू विभाग ने मलिन बस्तियों मे जाकर लोगो को जागरूक करते हुए कूलर, गमले, बर्तनो मे पानी जमा न करने की हिदायत देते हुए डेंगू से होने वाले दुष्परिणामो की जानकरी देते हुए उससे होने वाली हानि और उसके लक्षणों के प्रति लोगो को जागरूक किया ।इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी अर्जुन सिंह राणा ने बताया कि नगर पंचायत के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया है जिसमे बरसात के बदलते मौसम मे डेंगू महामारी का खतरा अधिक रहता है जिसके लिये समय समय पर अभियान चलाया जाता रहता है।इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी अर्जुन सिंह राणा, मलेरिया निरीक्षक एम एस सुलेमान, मैकेनिक गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, फील्ड वर्कर दिवानी राम, राम अवतार, नगर पंचायत सफाई नायक श्रीपाल, कर्मी सोनू भारती सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा 5-6 अगस्त को रामनगर से शुरू करेगी जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम