नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार,आल्टो वाहन से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले 04 तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

 

युवाओं की नसों में जहर घोलने वालों पर SOG व हल्द्वानी पुलिस का वार

190 नशीले इंजेक्शन व दवाएं बरामद

रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा *मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के "ड्रग फ्री देवभूमि - 2025"* के विजन को साकार करने के लिए  *सभी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही* करने के निर्देश दिए गये हैं। 
  अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी  हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान *चौकी टीपी नगर क्षेत्रान्तर्गत उत्तराखण्ड मुक्त विश्व विद्यालय तिराहे* के पास  चैकिंग के दौरान तीनपानी की ओर से आ रही *वाहन नं0- UK04TA-2975 अल्टो कार* को चैक किये जाने पर सवार *04 व्यक्तियों* अशफाक अली, रिजवान मियां, राशिद अली, फिरोज अली के *कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन/गोलियां बरामद कर गिरफ्तार* किया गया।
उक्त सभी अभियुक्तगणो के विरुद्ध धारा 8/22/60 एनडीपीएस के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ में ये लोग बनभूलपुरा से अकरम मुल्ला एवं कुछ बहेड़ी, किच्छा से नशीले इंजेक्शन व गोलियां खरीद कर अपने इस्तेमाल एवं अधिक मुनाफे हेतु बचने के लिए ला रहे थे पुलिस चैकिंग में पकड़े गए।
उक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निकाय क्षेत्र की 64 सड़कें पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित

गिरफ्तारी-

1- अशफाक अली पुत्र शहजाद अली निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर थाना बनभूलपुरा, उम्र 42 वर्ष,
2- रिजवान मियां पुत्र रशीद मियां निवासी इंदिरा नगर काबुल का बगीचा वार्ड नंबर 31 थाना बनभूलपुरा, उम्र- 30 वर्ष,
3- राशिद अली पुत्र रियासत अली निवासी वार्ड नंबर 28 बिलाल मुस्तफा मस्जिद उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा, उम्र 19 वर्ष,
4- फिरोज अली पुत्र महराज अली निवासी वार्ड नंबर 31 नूरी मस्जिद के पास इंदिरानगर थाना बनभूलपुरा उम्र- 19 वर्ष

यह भी पढ़ें -  लाल कुआं -भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष के खिलाफ धारा 376/506 के तहत मुकदमा दर्ज

बरामदगी-
कुल- 90 Alprazolam Tablets, 45 BUPRENORPHINE INJECTION व 55 Avil अवैध नशीले इन्जेक्शन कुल- 190

पुलिस टीम-

1- उ0नि0 संजीत राठौर एस0ओ0जी0
2- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा
3- कानि0 सन्तोष बिष्ट एस0ओ0जी0
4- कानि0 अनिल टम्टा

कोतवाली रामनगर-

  आज दि0 19.12.2024 को अभि0 सुखदेव सिह पुत्र अतर सिह निवासी तुमड़िया डाम  मालधनचौड़ थाना रामगनर जिला नैनीताल उम्र- 27 वर्ष को *कुल 61 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार* किया गाय । अभि0 के विरूद्ध थाना हाजा पर एफ आई आर नं0 377/24 धारा- 60(1) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।  

गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
2- कानि0 अशोक कम्बोज

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999