News:किशोरी से हैवानियत, दुष्कर्म से गर्भवती हुई पीड़िता, ऐसे हुआ खुलासा

Ad
खबर शेयर करें -

देवभूमि में बेटियां सुरक्षित नहीं है बेटियों से लगातार अपराध की घटनाएं सामने आ रही है उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां मानसिक रूप से बीमार किशोरी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है किशोरी के गर्भवती होने के बाद से पूरे मामले का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि शादीशुदा युवक ने मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें -  राज्य की सभी लोकसभाओं में अभी तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल ले गए तो पांच महीने की गर्भवती होने की जानकारी हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।शहर की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ डेढ़ साल से किराए पर रह रही है और मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। उसके पड़ोस में रहने वाला शादीशुदा युवक उसकी 14 साल की बेटी को डरा धमका कर काफी समय से दुष्कर्म कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  वीडियो-कोविड वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य करने एएनएम पूनम नौटियाल से मन की बात कार्यक्रम के तहत मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात की


परिजनों ने बताया कि बेटी की तबियत बिगड़ी तो उसको इस मामले की जानकारी हुई है। उसकी बेटी 5 महीने गर्भवती हैं। आरोपी पहले से शादीशुदा है। आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी की मोहल्ले में कपड़े की दुकान है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999