मौसम का ऑरेंज और रेड अलर्ट , इन जिलों में बहुत भारी बरसात की चेतावनी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम के लिहाज से भारी पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि 23 और 24 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। आपदा परिचालन केंद्र ने राज्य के देहरादून ,नैनीताल, टिहरी ,चंपावत ,पौड़ी ,बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिले में बहुत भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए इन जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सतर्क कर दिया है और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 22 अगस्त मंगलवार को उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी, चंपावत और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
23 और 24 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं से जिलों में येलो अलर्ट रहेगा।
डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक इन तीन दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें -  दुकान को बनाया था ‘ठेका’, आबकारी टीम ने शराब के साथ पकड़ा


टिहरी जिले के इन ब्लॉक में आज छुट्टी घोषित
टिहरी जिले के कई ब्लॉक में आज बंद रहेंगे स्कूल
टिहरी जिले के चंबा, भिलंगना, कीर्तिनगर, देवप्रयाग , जौनपुर और नरेंद्रनगर ब्लॉक क्षेत्र में आज (मंगलवार) को स्कूल कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेगे। डीएम मयूर दीक्षित ने यह जानकारी दी है। चंबा टैक्सी स्टैंड के ऊपर भूस्खलन होने से चंबा-नई टिहरी मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। सड़क बाधित होने और भूस्खलन के खतरे को दिखते हुए डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को 22 अगस्त को चंबा नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें -  परिजनों ने मोबाइल नहीं दिलाया तो पहले नस काटी फिर फंदे पर झूल गई किशोरी


राज्य आपातकालीन केंद्र ने इन 07 जिलों को किया सतर्क, हाई अलर्ट जारी
उत्तराखंड के 7 जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए राज्य आपातकालीन केंद्र उत्तराखंड ने जिलों को सतर्क कर दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तराखण्ड सचिवालय, देहरादून के डयूटी ऑफिसर/ अनु सचिव रतन लाल द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों को कहा गया है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा 21.08.2023 के अपराह्न 02:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार
दिनांक 23.08.2023 से दिनांक 24.08.2023 तक जनपद टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इस स्थिति में अपने जनपदों में निम्न सावधानियां सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999